आजमगढ़- जहानागंज थाना क्षेत्र के गोदारा गांव के पास रविवार की दोपहर बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हो कर एक ऑटो रिक्शा पलट गया जिससे उसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई गई है। सवारियों का आरोप है की ऑटो चालक नशे में था।भोपतपुर गांव निवासी कुछ लोग आजमगढ़ शहर में नरौली से आटो से रिजर्व कर चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव जा रहे थे। आटो में कुछ और लोग भी बैठे थे। अभी वे गोदारा के समीप ही पहुंचे थे कि अनियंत्रित होकर सामने खड़ी मोटरसाइकिल से टकराकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। इस दुर्घटना में आटो सवार सभी लोग घायल हो गये। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने दो की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।आटो में सवार ने बताया कि आटो चालक नशे की हालत में था और बार-बार कहने के बाद भी वाहन बहुत तेज चला रहा था। सड़क पर किनारे बाइक खड़ी थी जिसमें उसने धक्का मारा और आटो पलटा। घायलोंमें भोपतपुर गांव निवासी सुभाष कनौजिया 45 उनकी पत्नी शकुंतला देवी 40 उनके बड़े भाई सूबेदार 57 वर्ष तथा उनकी पत्नी मोना देवी 55, आरती सिंह पत्नी कृष्णनन्द सिंह निवासी धरवारा तथा एलवल निवासी प्रियंका पुत्री अशोक सिंह भी बुरी तरह जख्मी हो गई। आटो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़