बरेली। पुराने रोडवेज स्थित सिकलापुर चौराहे और बरेली कॉलेज के बीच एक ऑटो चालक और उसमें सवार कुछ महिलाओं ने मिलकर एक दंपती को शिकार बनाया। आरोपियों ने महिला के गले से सोने की चेन गायब कर ली। मुरादाबाद निवासी ज्ञानेश कुमार शर्मा अपनी पत्नी के साथ सुरेश शर्मा नगर में रिश्तेदारों से होली मिलकर लौट रहे थे। सैटेलाइट बस स्टैंड पर मुरादाबाद जाने के लिए बस न मिलने के कारण ऑटो से पुराने रोडवेज पर आ रहे थे। चालक ने बरेली कॉलेज चौराहे पर तीन-चार महिलाओं को अपने ऑटो में बैठा लिया। रास्ते में उन महिलाओं में से एक ने बीमार होने का नाटक करते हुए ज्ञानेश की पत्नी पर गिरने का बहाना बनाया। जब दंपती सिकलापुर चौराहे पर ऑटों से उतरा, तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन गायब थी। पीड़ित ने तुरंत कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में ऑटो और संदिग्ध महिलाएं तो नजर आईं, लेकिन ऑटो का नंबर स्पष्ट नहीं दिख सका। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस को भी सूचना दी गई, लेकिन तब तक आरोपी टेंपो चालक महिलाओं को लेकर फरार हो चुका था। पुलिस ऑटो चालक और स्नैचिंग करने वाली महिलाओं की तलाश में जुटी है।।
बरेली से कपिल यादव