बरेली। शहर के आह्लादपुर चौकी के पास ऑटो चालक जितेंद्र से लूट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार दोनों लुटेरे को सोमवार को कोर्ट में पेश किया लेकिन कोर्ट ने घायल लुटेरे की हालत देखकर उसे हिरासत मे लेकर इलाज कराने का निर्देश देते हुए अस्पताल भेजा जबकि उसके दूसरे साथी को जेल भेज दिया। थाना इज्जत नगर क्षेत्र के चितुपुरा निवासी ऑटो चालक जितेंद्र शुक्रवार की रात रिठौरा से सवारियों को छोड़कर देर रात अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह कलापुर नहर की पुलिया के पास पहुंचा तो 5 बदमाशों ने तमंचे के बल पर ऑटो को रोका और ऑटो चालक से नौ सौ रुपए लूट लिए। तमंचे के बल पर ऑटो चालक से डोहरा चलने के लिए कहा। इसी दौरान ऑटो में ही पता चला कि बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनके गांव के ही अंकित और रिंकू से भी 18 हजार रुपए लूट लिए है। ऑटो चालक जितेंद्र ने कोहरे का फायदा उठाकर लुटेरों को झांसा देकर इज्जतनगर की अहलादपुर चौकी देखकर एक लुटेरे ने स्टेरिंग को झटके से मोड़ तो जिससे जितेंद्र ने ब्रेक मार दिया और ऑटो पलट गया। लुटेरे शाहिद और बबलू ऑटो के नीचे दब गए। वहीं साजिद, फारुख और रियाज भागने लगे। चालक के शोर मचाने पर पुलिस ने भाग रहे तीनों बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। हालांकि पुलिस ने किसी तरह बदमाश साजिद को दबोच लिया। जबकि फारुख और रियाज भागने में सफल रहे थे। वहीं टेंपो में दबे दो घायलों में से शाहिद की इलाज के दौरान शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई थी।।
बरेली से कपिल यादव