बरेली। रविवार की सुबह जिले के कोविड अस्पताल मे एक कोरोना संक्रमित की मौत होने के बाद परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज को ऑक्सीजन की कमी के चलते उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया। आपको बता दे कि शहर के कालीबाड़ी निवासी अभिषेक कुमार कोरोना संक्रमित की चपेट मे आने के बाद दो दिन पहले ही कोविड अस्पताल में भर्ती हुए थे। यहां उनका आक्सीजन लेवल लगातार कम हो रहा था। रविवार की सुबह आक्सीजन न मिल पाने की वजह से अभिषेक की मौत हो गई। नाराज परिजनो ने अस्पताल में आक्सीजन होने के बावजूद मरीज को सप्लाई न देने का आरोप लगाता हुए हंगामा किया। उधर, अस्पताल प्रशासन ने अन्य मरीजों को भी आक्सीजन की कमी का हवाला देते हुए भर्ती दूसरे मरीजों को तत्काल डिस्चार्ज करने को कहा। कई तीमारदार नाराज हो गए और मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। तीमारदारों का कहना है कि अस्पताल में 35 आक्सीजन सिलिंडर भरे रखे हैं, बावजूद इसके मरीजों को आक्सीजन की कमी बताकर डिस्चार्ज किया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव