Breaking News

एस. नोमान निवास पर हुआ रोज़ा इफ्तार

झांसी। नूरनगर प्रेमनगर में एनएसयूआई प्रदेश मीडिया को-ऑर्डिनेटर एस.नोमान के निवास पर रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें देश की शांति समृद्धि और एकता-अखण्डता के लिए दुआ की गई। इफ्तार के बाद मोहम्मद नसीब ने नमाज़ अदा कराई। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मन्त्री प्रदीप जैन “आदित्य”, मोहम्मद समीर, ललित कोरी, मोहम्मद सोहिल, सौरभ यादव, असलम, आफाक, जावेद, अज़मत, गयास उद्दीन, दिलशाद, रज्जब, इक़बाल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *