एसोसिएशन के आह्वान पर बीएसएनएल कर्मचारियों की तीन दिवसीय हड़ताल

आजमगढ़- बीएसएनएल के आल यूनियन एवं एसोसिएशन के आह्वान पर तीन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल की शुरूआत सी.डॉट कैम्पस सिविल लाइन में हुआ। यह क्रमिक भूख हड़ताल 26 जुलाई तक जारी रहेगी । संस्थान कर्मियों की प्रमुख मांग है,तीसरा वेतनमान संशोधन तुरन्त लागू किया जाय,बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम दिया जाय,वास्तविक बेसिक पर पेंशन सहयोग लेने का नियम लागू किया जाय आदि । इस क्रमिक भूख हड़ताल में सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिला सचिव हरि दरश राय,आनन्द कुमार सिंह एवं पंचानन्द राय आज भूख हड़ताल पर रहे। इस अवसर पर बीएसएनएल ई.यू के जिला सचिव आनन्द कुमार सिंह ने धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों को नही मानती है तो हमारा भूख हड़ताल लगातार तीन दिनों तक जारी रहेगा। जिला सचिव एसएनई अवनीश सिंह ने कहा कि सरकार बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम तुरन्त प्रदान करें ताकि उपभोक्ताओं को 4जी सेवा दिया जा सके। जिला सचिव हरि दरश राय ने कहा कि तीसरा वेतन मान कि मांग जब तक मानी नहीं जायेगी तब तक कर्मचारी आन्दोलन करते रहेंगे। इस धरने में प्रमुख रुप से राजा राम,धर्मेन्द्र सिहं, अरविन्द मौर्य,गुलाब राय,रामफेर राम,ओपी.सिंह,बीएन.यादव,एसके.सिंह,हीरा लाल,गौरव सिंह,प्रथमा नन्द सिंह,पंचानन्द राय,आर.के.यादव,महेश कुमार,प्रशान्त यादव,यशवन्त सोनकर, नीलम,राजपति देवी,किसमती देवी,तौफिक आलम,राजा राम,श्याम नारायण यादव,अशोक यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *