बरेली। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इलेक्ट्रिक एसी बस सेवा को फिर से शहर मे बहाल कर दिया गया है। सोमवार की दोपहर एक बजे स्वालेनगर स्थित बस चार्जिंग स्टेशन से बसों को हरी झंडी दिखाई गई। मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, नगर आयुक्त निधि गुप्ता,बरेली स्मार्ट सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के सीईओ दीपक चौधरी, सहायक प्रबंधक राजेश पाठक और आरटीओ कमल गुप्ता ने नई 10 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कराया। बसें स्वालेनगर से कर्मचारी नगर बाईपास, डेलापीर चौराहा, स्टेडियम रोड प्रेमनगर धर्म कांटा चौराहा होते हुए शहर के कई चौराहों से गुजरेगी। अपने गंतव्य सैटेलाइट और कलेक्ट्रेट चौराहे पर लोग बसों से पहुंचेंगे। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने बसों की खूबियां जानीं और बस में सफर किया। चार्जिंग स्टेशन पर लगे बसों के ऑनलाइन मॉनीटरिंग सिस्टम को भी देखा। वन एवं पर्यावरण मंत्री, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने स्वालेनगर बस स्टेशन से इज्जतनगर, डेलापीर, हवाई अड्डा, फनसिटी तक इलेक्ट्रिक बस मे बैठकर यात्रा भी की।।
बरेली से कपिल यादव