गाजीपुर। केंद्र व प्रदेश शासन के विरोध मे दलितों, अति पिछड़ों व अनुसूचित जाति जनजाति ने बसपा कार्यकर्ता के साथ सोमवार को हजारो की संख्या में सड़कों पर उतर कर SC/ST एक्ट में बदलाव का विरोध किया। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला है वो दलितों के हक में नही है और ये सरकार दलित विरोधी सरकार है।बसपा कार्यकर्ता पूरे जोर सोर से नारेबाजी करते हुवे व दुकानों को बंद कराते हुवे बसपा कार्यालय से मिश्रबाजार होते हुवे कचहरी स्थित सरजू पांडे पार्क पहुचे और जाम कर विरोध- प्रदर्शन किया। इस भीड़ को हटाने में और कोई घटना न हो उसको देखते हुवे प्रशासन हरकत में दिखी। कानून संशोधन का विरोध सारे अनुसूचित जाति, जनजातियों व भीम सेना ने एक साथ एकत्र होकर पूरे प्रदेश व देश में भारत बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। इस विशाल प्रदर्शन में हजारों की संख्या में अनुसूचित जाति जनजाति व दलितों नेमिलकर पुर-ज़ोर विरोध प्रदर्शन किया और योगी-मोदी के सरकार के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए।
-जौनपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट