बरेली। नए साल की पहली रात एसपी सिटी ने टीम के साथ विशेष अभियान चलाया। सड़क के किनारे कार खड़ी कर शराब पीने वालों पर कार्रवाई की। बुधवार की रात चेकिंग के दौरान एसपी सिटी ने पार्षद की स्कॉर्पियो और ठेकेदार की कार को सीज कर दिया। इसके अलावा पटाखा साइलेंसर वाली बुलेट समेत कई वाहन सीज किए गए। एसपी सिटी मानुष पारीक न्यू ईयर की रात शहर मे पुलिस की ड्यूटी और वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सिविल लाइंस मे नगर निगम कार्यकारिणी के सदस्य एवं पार्षद की काली स्कॉर्पियो दिखी। चेकिंग के लिए उसे रोका गया तो उसमें हूटर और शीशों पर काली फिल्म चढ़ी थी। जिसके चलते उसे सीज कर दिया गया। इसके बाद नगर निगम के एक ठेकेदार की वरना कार को भी सीज किया गया। उसमें बैठकर तीन-चार लोग सड़क किनारे दारू पार्टी कर रहे थे और शीशों पर ब्लैक फिल्म लगी थी। फिर उन्होंने बुलेट से पटाखा बजाते घूम रहे एक युवक की बुलेट समेत कई बाइक व स्कूटियों के भी चालान किए गए।।
बरेली से कपिल यादव