बरेली। पुलिस लाइन स्थित एसपी साउथ कार्यालय अब पूरी तरह नए रंग-रूप मे नजर आएगा। बुधवार को इसका जीर्णोद्धार पूरा होने के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। पहले यह कार्यालय बेहद सामान्य हालत मे संचालित हो रहा था लेकिन अब इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया गया है। कार्यालय के अंदर बैठने की बेहतर व्यवस्था, दस्तावेजों की सुरक्षित फाइलिंग के लिए नई अलमारियां और पूरे परिसर को नया लुक दिया गया है। उद्घाटन के दौरान एसएसपी अनुराग आर्य ने कार्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। एसएसपी ने कहा कि पुलिसिंग में सुधार सिर्फ कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्यस्थल मिलना भी उतना ही जरूरी है। इस मौके पर एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह और एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। नए ऑफिस को देखकर अधिकारियों ने भी संतोष जताया और कहा कि अब एसपी दक्षिणी का दफ्तर न सिर्फ दिखने मे बेहतर हो गया है बल्कि अब वहां काम करना भी पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव