बिहार /मझौलिया- नवपदस्थापित एसपी निताशा गुड़िया ने किया मझौलिया थाने का औचक निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश व सभी पुलिस पदाधिकारियों से किया परिचय पात्र।निर्देशों में ससमय कांडों के सम्बंधित वादों का निष्पादन तथा नियमित गस्ती करने का निर्देश दिया।इस दौरान पुलिस पदाधिकारी व कर्मी आनन-फानन में यूनिफॉर्म में आये।निरीक्षण के दौरान थाना सम्बंधित कई संक्षिकाओं का किया निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता को कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन का दिया सख्त निर्देश।इस मौके पर उदय कुमार,दरोगा सीके तिवारी, सुनील कुमार,केपी यादव,जमादार,बिपिन शुक्ला,पंकज सिंह,सर्वेश कुमार सहित सभी पुलिस बल व थाना के कर्मी उपस्थित रहे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट