बरेली/शीशगढ़- एसपी देहात डॉ सतीश कुमार आज शीशगढ़ पहुंच गए उन्होने थाना प्रभारी पर लगाये गए आरोपों की जांच की। कई लोगो के व्यान दर्ज किए ।
आज बुद्धवार को शाम करीब 5 बजे एसपी देहात डॉ सतीश कुमार थाना शीशगढ़ पहुंच गये मेला कमेटी के कुछ लोगों को बुलाकर व्यान भी लिए।
उसके बाद एसडीएम मीरगंज रोहित यादव को साथ लेकर रामलीला मेला स्थल पहुंच गये बहां पर लोगों से केशीनो चलाये जाने डांस पार्टी चलने दंगल बंद कराने आदि के बारे में ब्यान लिए उपस्थित लोगों ने बताया कि मेले में पुलिस की शाह पर केशीनो 2 दिन चलाया गया था। जिसकी ऑडियो भी होने का दाबा किया गया।
एसपी देहात ने पूंछा की यह केशीनो क्या होता है तो लोगो ने बताया कि यह 10 रु लगाने पर 100 रु मिलते है एसपी देहात इस पर हंसकर बोले कि बचपन मे तो हम भी इस खेल को खेलते थे।
पत्रकारों को थाने में एसपी देहात से मिलने नही दिया गया
शीशगढ़ थाने में एसपी देहात के आने की सूचना मिलते ही स्थानीय पत्रकार भी सूचना लेने थाना शीशगढ़ पहुंच गए लेकिन बहां पर मौजूद पुलिस कर्मियो ने पत्रकारों को एसपी देहात से मिलने नही दिया।
बाद में मेला स्थल पर पहुंचकर एसपी देहात से पत्रकारों की बात हो सकी। पत्रकारों से भी एसपी देहात ने जानकारी की।
उल्लेखनीय है कि शीशगढ़ के श्री रामलीला मेले में केशीनो चलाये जाने के थाना प्रभारी पर लगे आरोपो की जांच एसएसपी ने एसपी देहात को सौंपी थी इसी की जांच करने आज एसपी देहात आज शीशगढ़ आये थे।
– मो0 अज़हर शीशगढ बरेली