फरीदपुर, बरेली। शनिवार की शाम एसपी दक्षिण मानुष पारीक ने एसडीएम फरीदपुर के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी साथ रहा। जहां फरीदपुर मे व्यापारी वर्ग को लेकर भी सुरक्षा के सम्बंध में जानकारी ली। इससे पहले फरीदपुर थाने में होली पर्व को लेकर पीस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें एसपी ने कहा कि आगामी त्यौहारो को लेकर कोई भी विवाद नही होना चाहिए। सभी पुलिसकर्मियों को चुनाव सम्बंधी व त्यौहारों में ड्यूटी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसमें दुकानदारों व अन्य लोगों से कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे। पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए है। सोशल मीडिया सम्बंधी जानकारी भी पलिस को दे सकते है। अपने क्षेत्र के सभी सीओ व थाना प्रभारियों से कहा कि होली को लेकर अवैध शराब बेचने व लाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस फोर्स के साथ फरीदपुर कस्बे मे पैदल मार्च किया। जहां सीओ और एसडीएम भी साथ रहे।।
बरेली से कपिल यादव