बरेली। जनपद मे एसपी देहात आईपीएस अंशिका वर्मा ने हैदराबाद ट्रेनिंग से लौटने के बाद कमान संभालते ही संबंधित थाना के पुलिस कर्मचारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा पुलिस व जनता के बीत मधुर संबंध कायम हो और भयमुक्त माहौल बने। महिला संबंधित अपराध मे अगर कोई घटना होती है तो उन्होंने थानेदारों को भी इसे प्राथमिकता पर लेने के आदेश दिए। 2021 बैच की अंशिका वर्मा मूलरूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली है। पहले एसएचओ अलीगढ़ रही उसके बाद गोरखपुर में एएसपी का चार्ज सभाला उसके बाद 17 सितंबर 2024 को एडिशनल एसपी बनी। 2018 में नोएडा गलगोटिया कॉलेज से बीटेक किया। इंजीनियरिंग करने के बाद पुलिस की तैयारी की। उन्होंने कहा मेरा मक़सद जनता को न्याय दिलाने का किसी बेगुनाह के साथ नाइंसाफी ना हो। गुनाहगार को सजा मिले यही मेरा लक्ष्य है। इन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर थानाध्याक्ष लगातार गश्ती करते रहे। अगर कोई लापरवाही दिखाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। एसपी देहात अंशिका वर्मा ने बताया उनके पास फरीदपुर आंवला, मीरगंज का चार्ज है। तीनों थानों का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान कुछ छोटी-मोटी खामियां पाई गई उनको ठीक कराया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव