एसपी ग्रामीण ने अति संवेदनशील गांव के बूथों का किया निरीक्षण, प्रलोभन देने वाले प्रत्याशी पर होगी कार्रवाई

दुनका, बरेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के चलते पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने अति संवेदनसील गांव बसई के प्राथमिक स्कूल में पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया और ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में प्रत्याशियों के विषय में जानकारी ली और सभी प्रत्याशियों को चेतावनी दी वोट लेने के बदले किसी भी प्रकार का प्रलोभन देना आचार संहिता का उल्लंघन होगा। अगर कोई प्रत्याशी बोटर को शराब लड्डू जलेबी किसी भी तरह का प्रलोभन देता पाया गया और शिकायत मिलती है तो उस प्रत्याशी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कोविड-19 महामारी के बचाव को भी ग्रामीणों को समझाया कि गांव मे बाहर से आने वाले लोगों का थर्मामीटर से टेम्प्रेचर चेक करें। टेम्प्रेचर अधिक होने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचित करे। इसके अलावा मस्जिदों व मंदिरों में एक साथ नौ से अधिक लोग इकट्ठे न हो। सभी लोग मास्क जरूर लगाएं और हाथों को बार-बार अच्छी तरह साबुन से धोते रहें। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी मीरगंज, एसओ शाही, दुनका चौकी इंचार्ज मय पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। उसके बाद आरपीएफ बुलाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी मीरगंज ने दुनका, बसई, सीहोर, हल्दी कला, परचर्ई, दोद आलमपुर, मयूडी आदि गांवो में फ्लैग मार्च किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *