बरेली/मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी। रविवार को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष पुनरीक्षण मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम के तहत मतदाता बनाने का अभियान चलाया गया। अभियान के तहत विभिन्न बूथों पर मतदाताओं के नाम सूची मे शामिल और गलत मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए। इस दौरान बूथों पर बीएलओ ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य किया। उप जिलाधिकारी मीरगंज वेद प्रकाश मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय पर बने बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। प्राथमिक विद्यालय प्रथम की बीएलओ नीरज वर्मा व अगरास प्राथमिक विद्यालय कमरा नंबर 2 की बीएलओ सीमा रानी गंगवार अनुपस्थित मिली। तहसीलदार अरविंद तिवारी ने रविवार बूथों का निरीक्षण कर मतदाता पुनरीक्षण के कार्य को देखा। उन्होंने गांव कुल्छा खुर्द, मनकरा, गुगई, सुजातपुर आदि गांवों के बूथों का निरीक्षण किया। राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज में मीरगंज के मोहल्ला शिवपुरी के बूथ पर शिक्षक नाजिम, ललितपुरी के बूथ पर सर्वेश कुमार, विपिन व अनमोल, सूफीटोला के बूथ पर नाजिश मौजूद थी। बीएलओ लोगों के आने का इंतजार कर रहे थे। 11.45 बजे तक तीन फार्म छह जमा हुए। विशेष अभियान में 2241 फार्म छह जमा हुए। इनमें 1274 फार्म महिलाओं के हैं। तहसीलदार ने बताया निरीक्षण में पैगानगरी के बूथ पर सहायक अध्यापक रेनू, फतेहगंज पश्चिमी में नीरज वर्मा, अगरास के बूथ पर सहायक अध्यापक सीमा अनुपस्थित मिली। दूसरी तरफ बीएलओ के साथ बैठकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कार्यालय पर बूथ संख्या 380, 381, 282 पर नए मतदाता का पंजीकरण कराते हुए तीनों बूथ पर साधना सक्सेना, रवि गंगवार, सविता का सहयोग किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, भाजपा नेता कन्हैया लाल सक्सेना, सभासद ठाकुर संजीव सिंह, नितिन शर्मा मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव