एसडीएम ने रबड़ फैक्ट्री पहुंचकर स्थिति का लिया जायजा, जल्द पकड़ने के निर्देश

बरेली। बन्द पड़ी रबर फैक्ट्री में मौजूद बाघिन को पकड़ने के लिए वन विभाग ने रबड़ फैक्ट्री में डेरा जमाये हुए है। बाघिन को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगा दिया गया है लेकिन बाघिन अभी तक पिंजरे की तरफ नहीं आयी है। माना जा रहा है कि रबड़ फैक्ट्री में मौजूद भरपूर शिकार और पानी की वजह से बाघिन घने जंगलों में ही कहीं छिपी हुई है लेकिन वन विभाग को उसकी लोकेशन नहीं मिल पाई है ऐसे में रबड़ फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों में दहशत भी है। इसी क्रम में शुक्रवार को एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र ने वन विभाग की टीम से बाघिन के बारे में जानकारी ली और जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। एसडीएम राजेश चंद्र ने बताया रबर फैक्ट्री में बाघिन पाए जाने के कारण बन विभाग की तीन टीमें बाघिन को पकड़ने के लिए रबर फैक्ट्री में तैनात की गई हैं जो लगातार रबड़ फैक्ट्री में मौजूद रहकर कार्यवाही कर रही है। मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया। मौके पर क्षेत्रीय वनाधिकारी तथा टीम के सदस्य मौजूद थे। अवगत कराया गया कि बाघिन को पकड़ने के लिए तीन पिंजरे लगाए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी को निर्देशित किया गया कि रबड़ फैक्ट्री के आसपास के ग्राम रुकमपुर, माधौपुर,अगरास, नई बस्ती तथा केशवपुर के ग्रामीणों को जागरूक करें कि वे जब तक टाइगर पकड़ा नहीं जाता है तब तक फैक्ट्री के आसपास न आए।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *