बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। एसडीएम राजेश चंद्र ने नगर की राशन दुकान का निरीक्षण कर राशन विक्रेता की कार्यशैली को परखा और खामियां होने पर सुधार के कड़े निर्देश दिए। शनिवार की सुबह के समय एसडीएम राजेश चंद्र अपनी टीम के साथ नगर के मोहल्ला साहूकारा स्थित नरेंद्र कुमार अग्रवाल की दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राशन विक्रेताओं की कार्यशैली को परखा और कई खामियों को देखते हुए सुधार के कड़े निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि माप तोल में किसी भी तरह की कोई कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लॉक डाउन का अनुपालन करते हुए राशन का वितरण करें और कार्ड धारकों को सैनिटाइजर का उपयोग करा कर राशन का वितरण करें। किसी भी तरह की धांधली को बर्दाश्त न करके राशन विक्रेता पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव