एसडीएम ने किया सुपोषण शिविर का निरीक्षण

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र ने सर्किल के अन्तर्गत आने वाले गाँवों में निरीक्षण किया।
तहसील मीरगंज के अंतर्गत विकासखंड मीरगंज में ग्राम सिंगरा में सुपोषण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमतीशैल मिश्रा एएनएम गीतांजलि शर्मा, श्रीमती विमल कांता सुपरवाइजर स्वास्थ्य विभाग श्रीमती गीता देवी आशा ने शिविर में प्रतिभाग किया। कुल पंजीकृत 28 बच्चों के सापेक्ष 14 बच्चों का 1:40 तक वैक्सीनेशन किया गया। ग्राम सिंगरा में7 माह से 3 वर्ष तक के 74बच्चे तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष के55 बच्चे पंजीकृत हैं जिन्हें पुष्टाहार दिया जाता है। इसके अलावा 23 गर्भवती महिलाएं तथा अट्ठारह धात्री महिलाएं हैं जिनको जिन्हें पुष्टाहार दिया जाना बताया गया।। शिविर का आयोजन प्राइमरी विद्यालय सिंगरा में किया गया।
शिविर में उपस्थित बच्ची रहनुमा की मां की माता तथा अंशु के परिवारी जनों व अन्य बच्चों से पूछताछ करने पर पाया गया कि केंद्र पर पुष्टाहार का वितरण किया जाता है
शिविर में उपस्थित महिलाओं से बच्चों के सुपोषण के लिए जानकारी प्राप्त करने पर उनके द्वारा पोषाहार व अन्य विभाग के संबंध में किसी प्रकार की शिकायत नहींकी गई।
ग्राम के नोडल अधिकारी डॉ अमित कुमार प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि पोषण शिविर में समस्त एल विभाग की सहभागिता सुनिश्चित करें तथा शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार संबंधितविभाग कार्ययोजना बनाकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
तहसील के अंतर्गत पोषण मिशन के तहत चयनित ग्रामों में यदि किसी विभाग द्वारा लापरवाही बरती गई तो संबंधितअधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाएगी
ग्राम के नोडल अधिकारी डॉ अमित कुमार प्रभारी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को निर्देशित किया गया कि शिविर में समस्त विभागों की सहभागिता सुनिश्चित करें तथा शासनादेश के अनुसार संबंधित विभाग के अधिकारी चयनित ग्रामों में वांछित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। यदि किसी अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती जाएगी तो संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाएगी।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *