एसडीएम ने किया धान क्रय केन्द्र व खाद दुकानों का निरीक्षण

आंवला, बरेली। जनपद के आंवला क्षेत्र मे एसडीएम विदुषी सिंह ने शनिवार को ब्लॉक रामनगर स्थित केसरपुर एट कालाभोज धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खरीद की प्रक्रिया अत्यंत सुस्त पाई गई। इस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त कर केन्द्र प्रभारी को खरीद की गति तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने सोसाइटी का भी निरीक्षण कर स्टॉक का भौतिक सत्यापन करते हुए रजिस्टरों से मिलान कराया। एसडीएम ने खाद की बिक्री मानक के अनुरूप करने के निर्देश जारी किए। नायब तहसीलदार बल्लिया रजनीश सक्सेना ने ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद क्षेत्र की खाद दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने भमोरा रेलवे फाटक के पास, भमोरा और बल्लिया रोड देवचरा स्थित खाद दुकानों को जांचा। निरीक्षण के दौरान दुकानों पर किसानों की भीड़ नहीं मिली। नायब तहसीलदार ने विक्रेताओं के रजिस्टरों में दर्ज किसानों के मोबाइल नंबरों पर कॉल करके खरीद की जानकारी प्राप्त की। वही शेरगढ़ मे डीपीआरओ कमल किशोर ने सहायक विकास अधिकारी कार्यालय समेत ब्लॉक के गांवों का दौरा कर विकास कार्यों की हकीकत को परखा। उन्होंने पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ विकास कार्य कराने को निर्देशित किया। उन्होंने आइजीआरएस शिकायत पंजिका का निरीक्षण कर शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध करने को निर्देशित किया। उन्होंने गांवो में बनी सीसी रोड का भी निरीक्षण किया और अफसरों को निर्देश दिये।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *