चंदौली- आज उस वक्त ग्रामीणों में खुशी हुई जब एसडीएम मुगलसराय और विकास खंड अधिकारी नियमताबाद को देख ग्रामीण काफी खुश दिख रहे थे की हमारे गांव में हम सभी लोगों का समस्या सुनने के लिए कोई अधिकारी आया है जबकि उक्त अधिकारी प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचकर चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या सुनी और ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना शौचालय के विषय में जानकारी दी आप सभी को गांव को एक आदर्श गांव बनाने के लिए ओडीएफ बनाने हेतु पूर्ण रूप से अधिक शौचालय का इस्तेमाल करें वहीं ग्राम विकास अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि 1835 गांव की जनसंख्या है जिसमें 103 बीपीएल की सूची है आगे कहा कि गांव में 259 लोगों के लिए शौचालय पास हुआ है जिसमें 130 शौचालय बन चुके हैं इसके बाद 79 और लोगों का नाम जोड़ा गया जो सर्वे के दौरान छूट गए थे वहीं विकास खंड अधिकारी नियमताबाद ने ग्रामीणों को बताया कि हम किसी भी योजना को तभी पूर्ण रूप से पूरा कर पाएंगे जब आप सभी ग्रामीणों का पूर्ण रुप से सहयोग मिलेगा तभी यह गांव एक आदर्श गांव एवं ओडीएफ बन पाएगा आगे उन्होंने बताया कि इस गांव को ओडीएफ बनाने के लिए और स्वच्छता के नजरिए से एसडीएम मुगलसराय ने व्यासपुर गांव को गोद ले लिया है आगे एसडीएम मुगलसराय ने कहा कि इस गांव की चाहे जो भी समस्या हो उसका तुरंत निदान किया जाएगा बिजली समस्या,जमीन समस्या इस तरह के विभिन्न समस्याओं का जल्द से जल्द निदान किया जाएगा इस मौके पर ग्रामीणों ने भी अपनी अपनी समस्या रखी जिसमें प्रमुख रूप से पेंशन शौचालय और आवास की समस्या रहा आगे एसडीएम ने ग्राम प्रधान प्रेम कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन लोगों का शौचालय पूर्ण नहीं हुआ है या जिन लोगों का अभी तक खाते में पैसा नहीं गया है उनका पूर्ण रूप से कार्य किया जाए तत्पश्चात बने हुए शौचालय का भी निरीक्षण किया जिसमें सरकार की सहयोग राशि से सर्वप्रथम गांव में शौचालय शारदा देवी का बना है जो मानक के अनुरूप है देख कर काफी प्रसन्न हुए गांव में बन रहे आवास का भी निरीक्षण किया वहीं ग्राम प्रधान प्रेम कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को विश्वास देते हुए कहा कि हमसे जो बन पड़ेगा इस गांव को आदर्श बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और गांव में पंचायत भवन तथा आंगनवाड़ी केंद्र नहीं है जिसके लिए उक्त अधिकारियों को पंचायत भवन और आंगनवाड़ी केंद्र बनवाने के लिए पत्रक दिया इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बन रहे शौचालय का प्रेरक चंद्रशेखर पटेल की सहयोग का भी प्रशंसा किया वहीं इस दौरान मुख्य रूप से चंद्रशेखर पटेल,धनेश्वर लाल, जिन्नू प्रसाद, कमला प्रसाद, सुरेश कुमार, जुम्मन खान ,लल्लू खान ,बिंदा देवी सफाई कर्मी उपस्थित रहे
रिपोर्टर अखिलेश कुमार राय पड़ाव चंदौली