बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। रविवार को एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र ने नगर पंचायत ईओ व कर्मचारियों के साथ पुलिस चौकी पर बैठक की जिसमें उन्होंने ईओ से नगर पंचायत मे बाहर से आए लोगों की सूची मांगी। जिस पर ईओ ने एसडीएम को सूची सौंपी। एसडीएम ने सूची पर आपत्ति जताई और कड़ी नाराजगी व्यक्त की। निर्देश दिया कि बाहर से आये लोगो की सूची प्रत्येक वार्ड के सभासद की जिम्मेदारी तय करके मांगी जाए और साथ ही कस्बे मे अनाउंसमेंट कराया जाए। कस्बे में प्रत्येक दिन छिड़काव कराया जाए। एसडीएम के निर्देश का पालन करते हुए ईओ आलोक कुमार वर्मा ने नगर मे बाहर से आने वाले लोगों की सूची बनाने का काम सभासदों की जिम्मेदारी तय करते हुए शुरू कर दिया है जिससे कि वह पूरी सूची को नगर पंचायत पर पहुंचाएं और जो लोग बाहर से आए है उनकी जांच हो सके। साथ ही पूरे कस्बे में अनाउंसमेंट भी कराया। इसके अलावा क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने भी ईओ से कस्बे में प्रत्येक दिन सैनिटाइजर का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने राहगीरों व लोगों को मास्क भी वितरित किए।।
– बरेली से कपिल यादव