नागल/ सहारनपुर- एसडीएम देवबंद के नेतृत्व में शासन प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों ने पुलिस व पीएसी को साथ लेकर कस्बे में हाईवे व स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाया, इस दौरान कस्बे में अफरा-तफरी मची रही, बाजार के लोग एसडीएम के तेवर देख खुद ही अपनी दुकानों के आगे बढ़ी टीन शेड हटाने लगे, बाजार के व्यापारियों को 24 घंटे की मोहलत देते हुए बुधवार को पुनः आने की चेतावनी देते हुए एसडीएम वापस लौट गई, एसडीएम के जाते ही बस स्टैंड पर सभी रेहडियां अपने नियत स्थान पर आ गई।
रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं, भाकियू की चेतावनी तथा रोजाना आ रही अतिक्रमण की शिकायतों के चलते एसडीएम देवबंद रितु पुनिया ने मंगलवार को कस्बे में मुनादी करा दी थी कि सभी लोग अपने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर से अतिक्रमण हटालें, गुरुवार को एसडीएम रितु पूनिया तहसीलदार हर्ष चावला, कानूनगो रिजवान अहमद, जिला पंचायत, पीडब्ल्यूडी, उप्सा, एपको, राजस्व, खंड विकास अधिकारी व पीएसी तथा स्थानीय पुलिस बल के साथ बस स्टैंड पहुंची व अपने हटाना शुरू किया महाबली ने जैसे ही बस स्टैंड स्थित पान, सब्जी, नाई आदि के खोखे तथा दुकानों के बाहर पड़ी टीन की चादरें हटानी शुरू की व्यापारियों में हड़कंप मच गया सड़क किनारे खड़े रेहडी वाले अपनी-अपनी रेहडियां लेकर चलते बने इस दौरान बस स्टैंड पर तमाशबीनों का भारी हुजूम जुड़ गया, महाबली बस स्टैंड की एक साइड से अतिक्रमण हटा हुआ रेलवे रोड गया, जहां कुछ दूर जाकर वापस हो गया जिस पर व्यापारियों ने विरोध जताते हुए कहा कि यदि अतिक्रमण हटाया जा रहा है तो सभी जगह से हटाया जाए ।, रेलवे रोड के बाद महाबली जीटी रोड की दूसरी साइड की दुकानों के आगे पड़ी टीन शेड हटाता हुआ हरदेव नगर के पास जाकर रुक गया, एसडीएम रितु पुनिया ने व्यापारियों को 24 घंटे के मोहलत देते हुए चेतावनी दी कि व्यापारी कल तक अपना अतिक्रमण हटा लें जो व्यापारी अतिक्रमण नहीं हटाया उसका अतिक्रमण हम स्वयं हटाएंगे, तब महाबली का खर्चा भी व्यापारी को वहन करना होगा, करीब 2 बजे वापस उनके जाते ही बस स्टैंड पर दोनों तरफ फल व सब्जियों की रेहडियां वह खोखे लग गये।अतिक्रमण के हटने से आम लोगों ने राहत की सासँ ली और एसडीएम की मुक्त कठँ से सराहना की।ग्रामीणों सुदेशपाल,राजपाल सिंह पनियाली ,बिजेंद्र काला,पिरथी सिंह कुकावी, भूपेन्द्र सिंह त्यागी, सँजील आमकी,मास्टर रणवीर सिंह, राजकुमार सैनी, जयपाल प्रधान आदि ने एसडीएम की कार्यवाही पर सन्तोष व्यक्त किया इन्होंने कहा कि भाकियु पिछले छह माह से अतिक्रमण हटाने को लेकर गुहार लगा रही थीं,।
– सुनील चौधरी सहारनपुर