एसडीएम के निरीक्षण में गैरहाजिर मिली शिक्षिका व रसोइया

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। एसडीएम मीरगंज ने क्षेत्र के गांव तुरसापट्टी के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। प्रधानाध्यापिका कुसुम गंगवार के न मिलने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु बीईओ को भेजा गया है। स्कूल में बच्चों की तादाद पंजीकृत छात्र संख्या से बहुत कम मिली।एसडीएम ने शिक्षकों से कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने विद्यालय में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या कम होने पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने गांव भ्रमणकर छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जाए। एमडीएम योजना के अंतर्गत भोजन नहीं बनाया गया जिसके सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि रसोईया अनुपस्थित है। भविष्य में रसोईया की अनुपस्थिति में भोजन बनाने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। शिक्षा की गुणवत्ता की जांच करने पर पाया गया कि शिक्षा का स्तर संतोषजनक नहीं है इसलिए शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ग्राम वासियों द्वारा अस्थाई रूप से कब्जा किया गया है जिसे तत्काल हटवाने के निर्देश दिए गए। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालय में अभी तक कोई कार्य नहीं कराया गया है पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा प्राइमरी विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत शीघ्र कार्य प्रारंभ करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान भी मौजूद थे।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *