बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ब्लॉक मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत का दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। शनिवार की दोपहर को पहुंचे एसडीएम मीरगंज देश दीपक सिंह ने कार्यवाही का आश्वासन देकर धरना खत्म करने की बात कही लेकिन कार्यवाही के बाद ही धरना खत्म करने की जिद पर अड़े रहे। हालांकि सात सूत्रीय ज्ञापन लेकर सीडीओ को लिखने के बाद उन्होंने कार्यवाही कराने का दावा किया। तहसील इकाई का विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी कार्यालय पर भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को कार्यवाही का आश्वासन देकर धरना खत्म कराने पहुंचे एसडीएम मीरगंज देश दीपक सिंह को भाकियू कार्यकर्तोओ ने बताया कि छुट्टा पशुओं की समस्या और जांच मे दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही के लिए वह कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके है। हर बार कार्यवाही का आश्वासन देकर धरना खत्म करा दिया जाता है लेकिन कार्यवाही सालो बीतने के बाबजूद नही की गई। इसीलिए भाकियू कार्यकर्ता अब कायवाही होने के बाद ही धरना खत्म करेंगे। भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को कार्यवाही के लिए सात सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन लेनें के बाद एसडीएम ने डीएम व सीडीओ को लिखकर जल्द कार्यवाही कराने का दावा किया है। धरना प्रदर्शन मे ब्लॉक अध्यक्ष झंडू सिंह गंगवार, उपाध्यक्ष मानसिंह, अरविंद सिंह सोमवंशी, जितेंद्र श्रीवास्तव, तहसील संरक्षक राकेश कुमार, विशाल वरिष्ठ कार्यकर्ता सत्य प्रकाश गुप्ता आदि किसान मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव