शीशगढ़, बरेली। ग्राम समाज की जमीन पर मदरसे की बुनियाद खोदने पर एसडीएम शिकायत की गयी। एसडीएम के आदेश को पुलिस ने अवैध निर्माण को रुकवा दिया। थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव मदनापुर में मस्जिद के सामने खाली पड़ी ग्राम समाज की भूमि में रविवार को गांव के ही कुछ लोग जेसीबी मशीन से बुनियाद खुदवा रहे थे। चर्चा है कि लोग उसमें मदरसा बनवाने की बात कर रहे थे। इसी बीच किसी ग्रामीण ने एसडीएम बहेड़ी राजेश चंद्र को फोन कर सूचना दी। एसडीएम के आदेश पर इंस्पेक्टर शीशगढ़ राजकुमार तिवारी को मामले को देखने के चौकी इंचार्ज मानपुर अपनी टीम लेकर गांव पहुंचे। कार्य करते हुए लोग पाए गए पुलिस ने काम को रुकवा दिया और गांव के ही मुशर्रफ खान सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर एसडीएम को पूरी जानकारी दी। हालांकि बाद में हिरासत में लिए लोगों के द्वारा किसी तरह का निर्माण न कराने की हिदायत देकर उन्हें मुचलका पाबंद कर छोड़ दिया। इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस ने काम बंद करवा दिया है। दोबारा काम शुरू न करने की हिदायत भी दी गई।।
बरेली से कपिल यादव