एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने खुलबाया 100 वर्ष पुराना रास्ता

बरेली/शीशगढ़- थाना शीशगढ़ के गाँव कुतकपुर में 100 वर्ष पुराना रास्ता एस .डी.एम् के आदेश पर राजस्व टीम की मौजूदगी में पुलिस ने खुलवा कर विवाद का हल कर दिया।
ज्ञात हो कि गाँव कुतकपुर में उत्तर दक्खिन आम रास्ता 100 वर्ष पुराना है जिसे गाँव के महीपाल,देवेश ,नेतराम,ओमकार ,झांजन लाल व् वद्री प्रसाद ने बुनियाद भरकर वन्द कर दिया था जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी
जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एस.डी .एम् बहेड़ी व् शीशगढ़ पुलिस से गत दिनों की थी आज थाना दिवस पर एस.डी .एम् के आदेश का अनुपालन करने के लिए कानूनगो व् हल्का लेखपाल की मौजूदगी में शीशगढ़ के थाना प्रभारी रकम सिंह ने पुलिस बल के साथ गांव कुतकपुर में अबैध बुनियाद उखड़वा कर आम रास्ता साफ करा दिया गया।

– मो0 अज़हर शीशगढ बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *