एसटीएफ ने हाफिजगंज से गुड्डू वारसी गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, तीन ट्रक बरामद

बरेली। एसटीएफ ने जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के भट्टा तिराहा से अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गुड्डू वारसी गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।जिनके पास से तीन ट्रक और फर्जी दस्तावेज बरामद हुए है। एसटीएफ के डिप्टी एसपी अब्दुल कादिर और एसआई राशिद अली के साथ शिवओम पाठक, नितिन, संजय यादव और विनोद कुमार की टीम ने छापा मार कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों मे शराफत, मुजाहिद, शाकिर और अंजुम शामिल हैं। जोकि वाहन चोरी करने के बाद उनकी फर्जी एनओसी तैयार करके उन्हे मोटी रकम मे बेच देते है। पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि वो उत्तराखंड के सितारगंज निवासी नवाब वारसी उर्फ फिटवेल टेलर गैंग के सदस्य हैं। जो चोरी के वाहनों पर एक्सीडेन्टल टोटल लॉस के इंजन नंबर और चेसिस नंबर मिटा देते थे। उसके बाद मणिपुर, राजस्थान, हरियाणा, नागालैण्ड और पंजाब में फर्जी एनओसी तैयार कर आरटीओ कार्यालय में मिलीभगत से रजिस्टर्ड कराकर वाहनों को मोटी रकम में बेच देते थे जबकि कुछ वाहनों को कबाड़ी से कटवाकर उनकी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराकर बीमा कंपनियों से बीमा की रकम ले लेते हैं। आरोपियों ने बताया कि अब तक 100 से ज्यादा गाड़ियों के फर्जी कागज बनवाकर उन्हें मोटी रकम मे बेच दिया है। साथ ही बताया कि उन्होंने चोरी के कुछ वाहनों को बरेली मे बहेड़ी के एक कबाड़ी से कटवा दिया है। गुड्डू वारसी पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में चोरी के दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *