शाहजहांपुर – शाहजहांपुर एसओजी टीम पर लूट व बंधक बनाकर फिरौती मांगने का आरोप लगाया गया है, एसपी के निर्देश पर पूरी टीम के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने टीम को भंग कर लाइन हाजिर कर दिया है मामला रौजा थाना क्षेत्र का है जनपद हरदोई के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के विकास नगर, महोलिया शिवपाल निवासी अंकुर तिवारी शराब की एक रायल चेन लिकर कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उसका थाना रौजा क्षेत्र में स्थित भाजपा कार्यालय के सामने एक प्लाट है। 8 मार्च को वो अपने प्लाट में मिट्टी का भराव करा रहा था इसी दौरान एसओजी प्रभारी क्रांतिवीर सिंह अपनी पूरी टीम के साथ आये और पिस्तौल निकालकर जबरन उसकी जेब से 54 हजार 200 रूपये छीन लिये और कहा कि दीपक सिंह के साथ तुम अवैध शराब का काम करते हो, इसके बाद टीम गाड़ी पर बैठाकर अज्ञात जगह ले गई, वहां कमरे में बंद करके बुरी तरह से मारा पीटा और एक लाख रूपये लाकर देने पर उसे छोड़ने की बात कही अंकुर तिवारी की तहरीर पर एसपी के निर्देश पर थाना रौजा में एसओजी प्रभारी क्रांतिवीर सिंह समेत पूरी टीम पर धारा 392/384/342/ 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी डा.एस चनप्पा ने पूरी टीम को भंग कर लाइन हाजिर कर दिया है
अंकित कुमार शर्मा