सहारनपुर- आज डॉ0 एस0 चन्नप्पा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा थाना सरसावा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण से पूर्व गार्द सलामी ग्रहण की गई। इसके पश्चात थाने के समस्त उप निरीक्षक गणों का अर्दली रूम किया गया। जिसमें लंबित विवेचनाओ का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ-साथ महोदय द्वारा थाने पर स्थापित कोविड़ केयर हेल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मचारियों को पुलिसकर्मियों एवं फरियादियों का तापमान, आक्सीजन लेवल आदि को रजिस्टर में अंकित करने के निर्देशो के साथ-साथ थाने के अभिलेखों/ बैरक/ मैस/हवालात एवं थाना प्रांगण का निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी सरसावा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
– सुनील चौधरी सहारनपुर