एमएलसी ने 50 लोगों की समस्याओं का किया त्वरित निस्तारण

गाजीपुर- मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप काम करने वाले और आम जनता के साथ सदैव खड़े रहने वाले, प्रेम पूर्वक फरियादियों की समस्याओं को सुनने और उसका त्वरित निवारण करने वाले जनपद एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने सैदपुर स्थित डाकबंगले पर जनसुनवाई कर 50 लोगो की समस्यों का संबंधित अधिकारी को बुलाकर त्वरित निस्तारण कराया। इस दौरान क्षेत्र से लगभग 150 की संख्या में आये लोगो की समस्याओं को एक एक कर एमएलसी ने सुनने के साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ भी अलग से बैठकर उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओ से रूबरू होकर त्वरित समाधान कर निस्तारण कराया। सिविल बार एसोसिएशन की तरफ से आए अधिवक्ताओं ने मुंसफी में एक कमरे के निर्माण की मांग की जिसपर एमएलसी ने शीघ्र ही कमरा निर्माण हेतु धनराशि आवंटित कराने का आश्वासन दिया। साथ ही विशाल सिंह चंचल ने सैदपुर की जनता से वादा किया है कि वे सप्ताह में एक दिन का समय सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए देंगे। बताते चलें कि करीब एक बजे से ही डाक बंगला में फरियादियों की भीड़ लगने लग गई थी। कोई जमीनी विवाद तो कोई पुलिस से जुड़ा मामला लेकर पहुंचा। कुछ लोगों ने क्षेत्र के विकास संबंधित समस्याओं को रखा। इस बीच एक फरियादी द्वारा सैदपुर थाना पर तैनात दारोगा जगन नाथ यादव द्वारा बदतमीजी से बात करने की शिकायत करने पर एमएलसी ने दरोगा को तलब किया और हिदायत दी कि फरियादियों से लहजे में बात करें।वहां मौजूद भारतीय जनता पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी दारोगा की शिकायत को बल दिया। इस पर एमएलसी ने दारोगा को समझाया कि मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप आम जनता के साथ प्रेमपूर्वक बात करें। किसी से भी बदतमीजी से बात न करें। दोबारा शिकायत नहीं आनी चाहिए। इस मौके पर एसडीएम शिशिर कुमार यादव, तहसीलदार दिनेश कुमार, भाजपा नेता रघुवंश उर्फ पप्पू सिंह, कमलेश पांडेय, राजेश सिंह,वीरेंद्र प्रताप सिंह, अनिल सिंह, गुरुप्रसाद सिंह, रघुवर दयाल राजभर, सुधीर पाटिल, जिला पंचायत सदस्य मारकंडेय सिंह, नरेंद्र पाठक, धीरज सिंह व आशीष श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *