एसएसपी ने 39 दरोगाओं का किया तबादला, कई चौकियों के प्रभारी बदले

बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने 39 उपनिरीक्षकों (दरोगाओं) के तबादले कर दिए। तबादले की इस सूची मे शहर से लेकर देहात तक तैनात दरोगाओं को इधर से उधर किया गया है। नवाबगंज चौकी प्रभारी विदेश कुमार शर्मा को लापरवाही में लाइन हाजिर कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने दरोगा मनोज कुमार उपाध्याय को थाना सिरौली से प्रभारी चौकी सिरसा, पुलिस लाइन्स से दरोगा इन्द्रपाल सिंह को प्रभारी चौकी बल्लिया, एसआई जसवीर सिंह प्रभारी चौकी बल्लिया से प्रभारी चौकी कस्बा फरीदपुर, एसआई मुनेन्द्र पाल प्रभारी चौकी कस्बा फरीदपुर से बिथरी चैनपुर, एसएसआई देवेन्द्र सिंह को थाना बिथरी चैनपुर में ही तैनाती दी है। देशराज सिंह पुलिस लाइन्स से थाना क्योलड़िया, हेमराज सिंह पुलिस लाइन्स से थाना किला, सुरेश कुमार पटेल को पुलिस लाइन से थाना फतेहगंज पश्चिमी, नितिन शर्मा पुलिस लाइन से सीबीगंज भेजे गए। जबकि, दरोगा चन्द्रवीर प्रभारी चौकी करगैना से प्रभारी चौकी डेलापीर, थाना प्रेमनगर की चौकी डेलापीर से दरोगा जुगमेन्द्र बालियान को प्रभारी चौकी सराय, राहुल शर्मा सराय से प्रभारी चौकी कस्बा मीरगंज, पंकज कुमार प्रभारी चौकी किला से सीबीगंज, यतेन्द्र कुमार कस्बा मीरगंज से सीबीगंज, मनोज कुमार अशरफ खां छावनी से प्रभारी चौकी किला, राजेन्द्र कुमार पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी अशरफ खां छावनी, सहेन्द्र पाल को गढ़ी से बहेड़ी, आनन्द प्रकाश थाना क्योलड़िया से प्रभारी चौकी गढ़ी, राजकुमार सिंह किला से प्रभारी चौकी मढ़ीनाथ, दरोगा देवेन्द्र कुमार राठी मढ़ीनाथ से प्रभारी चौकी रिछा, जयसिंह निगम रिछा से प्रभारी चौकी कुण्डरा कोठी, राजकुमार को कुण्डरा कोठी से थाना शीशगढ़ भेजा। इनके अलावा विवेक कुमार जगतपुर चौकी से प्रभारी चौकी कस्बा नवाबगंज, सनी चौधरी को कस्बा बहेड़ी से प्रभारी चौकी जगतपुर, विजयपाल सिंह रामगंगानगर से प्रभारी चौकी कस्बा थाना बहेड़ी बनाए गए। इसी क्रम में नरेन्द्र शर्मा रामगंगानगर से थाना कैंट, संजय सिंह वैरियर-1 से प्रभारी चौकी अहलादपुर, अनूप सिंह अहलादपुर से चौकी कस्बा थाना फतेहगंज पश्चिमी, रविन्द्र सिंह राणा सेंथल से प्रभारी चौकी बैरियर-1, सतेन्द्र चौहान फरीदपुर से प्रभारी चौकी सेंथल, रामपाल सिंह पुलिस से थाना फरीदपुर, विजयपाल सिंह गैनी चौकी से प्रभारी चौकी बेवल बसंतपुर थाना भुता बनाए गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *