बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस को आमजन के प्रति उत्तरदायी बनाने के मकसद से बुधवार देर रात अपने सख्त एक्शन की गाज दो लापरवाह पुलिस अफसरों पर गिराई है। इस बार एसएसपी के प्रकोप का शिकार बने है। आंवला के इंस्पेक्टर (क्राइम) देवेन्द्र सिंह और प्रेमनगर थाने के उप निरीक्षक कृपाल सिंह। इन दोनों को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने दोनों के विरुद्ध यह कार्रवाई विवेचनाओं में लापरवाही बरतने और पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप मे की है। थाना आंवला में तैनात निरीक्षक (अपराध) देवेन्द्र सिंह को एक मामले की विवेचना दिनांक 20.08.2024 को आंवटित की गई थी लेकिन 21 दिन व्यतीत हो जाने के बाद भी उन्होंने विवेचना ग्रहण नहीं की और प्रकरण के निस्तारण में लापरवाही बरती। इसी तरह थाना प्रेमनगर में नियुक्त उप निरीक्षक कृपाल सिंह को 23 अगस्त 2024 को जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्र की जांच आंवटित की गई थी, लेकिन उन्होंने भी कोई कार्यवाही नही की जिससे जांच में विलम्ब हुआ और शिकायतकर्ता को परेशानी हुई। दोनों मामलो मे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच के भी आदेश जारी कर दिए हैं।।
बरेली से कपिल यादव