बरेली। जनपद मे अपने व्यवहारिक प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के उपरांत प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक भूपेश कुमार पाण्डेय का अन्य जनपद मे स्थानांतरण हो गया। बरेली पुलिस विभाग ने विदाई समारोह आयोजित किया। इस समारोह में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, सहकर्मियों एवं पुलिस कर्मचारियों ने उनकी सराहनीय सेवाओं को याद करते हुए भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने भूपेश कुमार पाण्डेय को फूल-मालाओं से सम्मानित किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान भूपेश कुमार पाण्डेय ने अनुशासन, कर्तव्यपरायणता एवं दक्षता का परिचय दिया जो उनकी कार्यकुशलता को और निखारने मे सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने यह भी कहा कि भूपेश पाण्डेय जैसे कर्मठ और ईमानदार अधिकारियों की पुलिस विभाग को सदैव आवश्यकता रहती है और वे जिस भी जनपद मे जाएंगे। वहां अपनी निष्ठा और कर्तव्यबोध से कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएगे। भूपेश कुमार पाण्डेय ने इस विदाई समारोह में अपने अनुभवों को साझा किया और बरेली पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों से मिले मार्गदर्शन की सराहना की और कहा कि वे हमेशा अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहेंगे।।
बरेली से कपिल यादव