बरेली। जनपद मे एसएसपी अनुराग आर्य ने नौ इंस्पेक्टर और 54 दरोगा के कार्य क्षेत्र बदल दिए हैं। फरीदपुर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम रविंद्र नैन को शीशगढ़, चमन कुमार को शीशगढ़ से फरीदपुर में इंस्पेक्टर क्राइम, चंद्रवीर को पुलिस लाइन से कोतवाली में इंस्पेक्टर क्राइम, लव सिरोही को कोतवाली से कैंट में इंस्पेक्टर क्राइम, शैलेंद्र कुमार को कैंट से क्योलड़िया में इंस्पेक्टर क्राइम बनाया है। इसी तरह सुधीर कुमार को भमोरा से आंवला में इंस्पेक्टर क्राइम, प्रमोद कुमार को सुभाषनगर चौकी से प्रेमनगर में इंस्पेक्टर क्राइम, वरुण को पुलिस लाइन से फतेहगंज पश्चिमी में इंस्पेक्टर क्राइम, राजकुमार को डीसीआरबी से अलीगंज थाने में इंस्पेक्टर क्राइम के पद पर ट्रांसफर किया गया है। वही एसएसपी ने 54 दरोगाओं का भी तबादला किया है। कुशलपाल को मॉडल टाउन चौकी से जगतपुर चौकी, जितेंद्र कुमार को कुतुबखाना से मॉडल टाउन, राजीव शर्मा को प्रेमनगर से कुतुबखाना, रामपाल को दुनका चौकी से प्रेमनगर, मोहित कुमार बारादरी से बैरियर टू, शिवकुमार को बैरियर टू से कस्बा बहेड़ी चौकी, विजयपाल सिंह कस्बा बहेड़ी से धौरटांडा, संजय कुमार को धौराटांडा से बंजरिया, कृपाल सिंह को बंजरिया से सिरौली, श्रीषचंद्र को सिरौली से दूसरे जनपद भेजा है। जितेंद्र कुमार को मठ की चौकी से सुभाषनगर, विक्रांत तोमर को किला से मठ की चौकी, जाकिर अली कैंट से किला, अर्जुन सिंह को किला से कैंट, नितिन शिरीष को इज्जतनगर से सराय चौकी, राजेंद्र सिंह को अशरफ खां से इज्जतनगर, अरुण यादव को इज्जतनगर से अशरफ खां चौकी, मुनेंद्रपाल को बिथरी चैनपुर से जगतपुर, बलवीर को बिथरी से वरिष्ठ उपनिरीक्षक बिथरी चैनपुर बनाया गया है। पवन कुमार को सुभाषनगर से करगैना चौकी, राहुल शर्मा करगैना से वीआईपी सेल, धर्मपाल कैंट से बभिया, हरवीर कैंट से इज्जतनगर, राजकुमार मढ़ीनाथ से गैर जनपद, रविंद्र सिंह को सीबीगंज से मढीनाथ, राहुल को किला से मलूकपुर, रामकिशन को भोजीपुरा से सुभाषनगर भेजा गया। इसके अलावा दरोगा दीपक को हाफिजगंज से डेलापीर, चंद्रवीर को डेलापीर से हाफिजगंज व सनी चौधरी को चुड़ैली डाम से गैर जनपद ट्रांसफर किया गया।।
बरेली से कपिल यादव