बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने बरेली में आते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। पिछले 8 दिन मे 10 पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है। शुक्रवार की रात मे एसएसपी ने शेरगढ़ थाने में तैनात दरोगा अली मियां जैदी को को निलंबित कर दिया है। गुरुवार की रात में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरीं सीओ मीरगंज दीपशिखा को सर्किल से हटाकर मुख्यालय से अटैच किया था। एसएसपी के अनुसार राजाराम निवासी सिसौना ने थाना शेरगढ़ पर 11 अप्रैल को एक मुकदमा दर्ज कराया था। इस केस की विवेचना दरोगा अली मियां जैदी कर रहे थे। इस केस मे वादी के बेटे की 24 अप्रैल को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसमें एसएसपी ने माना कि पूरे प्रकरण में दरोगा जैदी ने लापरवाही की, व नामजद आरोपियों पर ठोस कार्रवाई नही की। जिसके बाद शुक्रवार को दरोगा को निलंबित कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव