बरेली। जिले मे लापरवाही और मनमानी करने वाले पुलिसकर्मियों पर एसएसपी अनुराग आर्य लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। अब एसएसपी ने 10 ऐसे पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है जो लंबे समय से गैरहाजिर हैं। इनमें यातायात पुलिस के दरोगा भी शामिल है।एसएसपी कार्यालय के अनुसार यातायात पुलिस के दरोगा वीरपाल सिंह सात अप्रैल से लगातार गैरहाजिर चल रहे हैं। किला थाने के आरक्षी प्रियोम सिंह 11 मार्च से, पुलिस लाइन के आरक्षी अमित सक्सेना आठ मार्च से, कैंट थाने की महिला आरक्षी मीरा देवी 21 फरवरी से गैरहाजिर है। पुलिस लाइन के आरक्षी अक्षय कुमार 12 मार्च से, भोजीपुरा के आरक्षी रणधीर सिंह नौ मई से, पुलिस लाइन के आरक्षी बॉबी कुमार 10 अप्रैल से, लाइन से ही आरक्षी सचिन तोमर 12 अप्रैल से, मुख्य आरक्षी प्रोन्नत दिवेश कुमार 17 जून से, पुलिस लाइन से आरक्षी चंद्रदत्त छह जून से लगातार गैरहाजिर चल रहे है। इस अवधि में इन कर्मचारियों ने अपनी अनुपस्थिति के कारणों के संबंध में न ही कोई सूचना विभाग को दी और न ही कोई मेडिकल प्रपत्र उपलब्ध कराए गए। एसएसपी ने बताया कि ये कार्यशैली अनुशासनहीनता और कदाचार की परिचायक है। इसलिए सभी को निलंबित कर इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी सुनिश्चित कर दी गई है।।
बरेली से कपिल यादव