एसएसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 11 इंस्पेक्टर और 07 दरोगा किए इधर से उधर

बरेली। शुक्रवार की सुबह एसएसपी अनुराग आर्य ने तबादला एक्सप्रेस दौड़ा दी। जिसमें 11 निरीक्षक और सात उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है। शुक्रवार को सुबह एसएसपी अनुराग आर्य ने सीबीगज थाने में तैनात निरीक्षक अपराध उत्तम कुमार, निरीक्षक अपराध थाना बारादरी शैलेंद्र कुमार, निरीक्षक अपराध थाना भोजीपुरा यशपाल सिंह, चौकी प्रभारी कुआंडांडा थाना भुता निरीक्षक रामवीर सिंह, निरीक्षक कामेश कुमार थाना अलीगंज को क्राइम ब्रांच इंवेस्टिगेशन विंग भेजा है। चौकी प्रभारी कुतुबखाना निरीक्षक सुभाष कुमार को निरीक्षक अपराध सीबीगंज, वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना विशारतगंज अरविंद सिंह को निरीक्षक अपराध थाना बारादरी, इज्जतनगर थाने मे तैनात निरीक्षक श्रवण कुमार को निरीक्षक अपराध थाना भोजीपुरा और वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना शाही दिलीप कुमार को निरीक्षक अपराध थाना क्योलड़िया का चार्ज सौंपा है। थाना बिथरी चैनपुर के एसएसआई वेद सिंह को निरीक्षक को साइबर अपराध क्षेत्राधिकारी कार्यालय मीरगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही दरोगा जितेंद्र कुमार को कोतवाली से प्रभारी चौकी कुतुबखाना के पद पर नई जिम्मेदारी दी गई है। मीरगंज थाने की लभारी चौकी के इंचार्ज संजीव कुमार का गैरजनपद स्थानातंरण होने पर रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है। बारादरी थाने में तैनात दरोगा सूरजपाल सिंह को प्रभारी चौकी लभारी थाना मीरगंज की जिम्मेदारी दी गई है। थाना देवरनियां में तैनात एसआई अंकित कुमार तोमर को प्रभारी चौकी कुंआडांडा थाना भुता, मीरगंज थाने में तैनात एसआई यतेंद्र कुमार को प्रभारी चौकी कस्बा मीरगंज की जिम्मेदारी दी गई है। एसआई राजेश कुमार को थाना भमोरा से थाना नवाबगंज भेजा गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *