बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने शनिवार को थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना कार्यालय, अभिलेख रजिस्टर, शस्त्रागार, हवालात और महिला हेल्प डेस्क का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव और लंबित प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की। थाना परिसर के सौन्दर्याकरण और मरम्मत करने के निर्देश दिए गए। अभिलेखों को सही तरीके से रख-रखाव न कर पाने पर हेड मोहर्रिर रामनिवास के विरुद्ध सीओ प्रथम की अध्यक्षता मे प्रारंभिक जांच के आदेश दिए है। जनसुनवाई हेल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मचारियों द्वारा शिकायतकर्ताओं से फीडबैक न लेने के कारण और उसका विवरण रजिस्टर मे अंकित न करने के कारण संबंधित कर्मचारियों की प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए है। त्योहार रजिस्टर में इन्डेक्स न होने पर संबंधित को चेतावनी जारी की गई है।।
बरेली से कपिल यादव