एसएसपी ने किया देवरनियां थाने का निरीक्षण, छह पुलिसकर्मी सम्मानित, तीन पर जांच के आदेश

देवरनियां, बरेली। बुधवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने थाना देवरनियां का निरीक्षण किया। थाने को दुल्हन की तरह सजा देख इंस्पेक्टर दिनेश कुमार की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने लोगों की समस्याओं को सुना और निर्देश दिए कि लोगों की समस्या का जल्द निस्तारण कराया जाए। वही उन्होंने रिछा चौकी प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही दो दरोगा एक सिपाही पर जांच के आदेश दिए। बुधवार की दोपहर बाद देवरनियां थाने पहुंचे अनुराग आर्य भव्य सजावट और साफ-सफाई देखकर खुश हुए। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस कम्प्यूटर कक्ष समेत कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने नई बनी बिल्डिंग का भी जायजा लिया और बैडमिंटन गेम स्थल का शुभारंभ भी किया। एसएसआई नवदीप सिंह, रिछा पुलिस चौकी इंचार्ज कुशल पाल सिंह, एसआई अंडर ट्रेनिंग अनु, सिपाही सुरेन्द्र चौधरी, रितु, अंकिता को पुरस्कृत किया है। वही काम में लापरवाही बरतने वाले एसआई अनिल, मनोज कुमार और कांस्टेबल सचिन के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए गए है। थाने मे मौजूद क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों से बात कर क्षेत्र का हाल जाना। इस दौरान रिछा नगर पंचायत चेयरमैन, राइस मिलर एसोसिएशन अध्यक्ष अतहर हुसैन, देवरनियां चेयरमैन मोहम्मद कलीम अंसारी, प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी प्रेमवीर सिंह मौजूद रहे। इन लोगों ने थाना क्षेत्र मे अमन-चैन और फास्ट पुलिसिंग की सरहाना की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *