बरेली। शनिवार को आगामी उर्स और गंगा महारानी की शोभायात्रा को लेकर एसएसपी अनुराग आर्य ने क्षेत्र में भ्रमण का रूट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी बिंदुओं पर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। भ्रमण के बाद एसएसपी ने कोतवाली मे बैठक की। इस दौरान उर्स व पुलिस भर्ती एक साथ होने और गंगा महारानी की शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना एवं सर्किलवार विस्तृत समीक्षा की गयी। इन सभी कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, चेहल्लुम, आला हजरत उर्स एवं गंगा महारानी शोभायात्रा के सम्बन्ध में त्योहार रजिस्टरों का अवलोकन व अध्ययन किया और सीओ व इंस्पेक्टरों से जानकारी ली। गोष्ठी के उपरान्त सम्बन्धित अधिकारियों के साथ थाना किला, कोतवाली, बारादरी एवं प्रेमनगर क्षेत्र में गंगा महारानी शोभायात्रा एवं आला हजरत उर्स के कॉमन रूट का भौतिक रूप से भ्रमण भी किया गया। इस दौरान एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी ट्रैफिक शिवराज, सभी सीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव