बरेली। पुलिस विभाग में पदोन्नति और सम्मान का अवसर हमेशा गौरवपूर्ण होता है। इसी क्रम में बरेली पुलिस कार्यालय मे समारोह आयोजित किया गया। जिसमे पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अजय कुमार को उनके प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत एसएसपी ने पिपिंग सेरेमनी के तहत स्टार लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने अजय कुमार को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उनकी नई जिम्मेदारियों के प्रति पूरी लगन, ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। पिपिंग सेरेमनी के दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने अजय कुमार को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एसएसपी ने अन्य पुलिस कर्मियों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण से हर व्यक्ति अपने करियर में नई ऊंचाइयों को छू सकता है।।
बरेली से कपिल यादव