बरेली। बरेली की कोतवाली क्षेत्र मे एसएसपी दफ्तर के सामने लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में भीषण गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई देखते ही देखते आसपास के लोग भाग खड़े हुए और इसकी जानकारी राहगीरों द्वारा विद्युत विभाग को दी। जिसके बाद सप्लाई को काटा गया और ट्रांसफार्मर को ठीक किया गया। वहीं मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी और विद्युत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव