एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान का तबादला, अनुराग आर्य होंगे बरेली के नए कप्तान

बरेली। पीलीभीत बायपास के किनारे प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुए बवाल के बाद एसएसपी पर गाज गिर गई। शासन ने मंगलवार को एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान का तबादला कर दिया। उन्हें एसएसपी एसटीफ बनाकर लखनऊ भेजा गया है। उनकी जगह अनुराग आर्य को बरेली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनुराग वर्तमान में एसपी आजमगढ़ थे। अब वह बरेली के पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। 2012 बैच के आईपीएस अफसर घुले सुशील चंद्रभान को 30 जुलाई 2023 को कांवड़ यात्रा मे हुए बवाल के बाद बरेली का एसएसपी बनाया गया था। बरेली में उन्होंने कानून व्यवस्था संभालते हुए कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराया। एसएसपी बरेली रहते उन्होंने 11 माह का कार्यकाल पूरा किया। हालांकि पिछले कुछ महीनों में पुलिस में भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के काफी मामले बढ़े। जिस पर एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई भी की, लेकिन इसकी शिकायतें शासन तक की गई। इसके अलावा हाल ही में पीलीभीत बाईपास पर भू माफियाओं के द्वारा दिनदहाड़े घंटे भर तक फायरिंग और उपद्रव को लेकर भी शासन ने नाराजगी जाहिर की थी। प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट आईजी डा. राकेश सिंह से तलब की थी। इसके बाद शासन ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान का ट्रांसफर कर मंगलवार को एसटीएफ का एसएसपी बना दिया। 2013 बैच के आईपीएस अफसर अनुराग आर्य बागपत के रहने वाले है। आईपीएस अनुराग आर्य 2019 में मऊ के कप्तान बने थे। मऊ में माफिया मुख्तार और उसके गुर्गों पर कार्रवाई के बाद शासन ने उन्हें तीन साल पहले पूर्वांचल के सबसे बड़े जिले आजमगढ़ की कमान सौंपी थी। माफिया के खिलाफ आईपीएस अनुराग आर्य की कड़े एक्शन को देखते हुये योगी सरकार ने उन पर फिर भरोसा जताया। 2013 बैच के नये आईपीएस को बरेली जैसे बड़े जिले की कमान सौंपी है। अब बरेली मे भी माफियाओं की खैर नही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *