बरेली। हनुमान जयंती पर एसएसपी कैंप कार्यालय में शनिवार को सुंदर कांड का पाठ किया गया। मंदिर निर्माण के बाद गणेश, प्रभु श्री राम दरबार, शिवलिंग, नंदी और हनुमान जी महाराज की प्रतिमाओं की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की गई। हवन पूजन भी किया गया। इस मौके पर एसएसपी अनुराग आर्य, उनका परिवार, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पूजा के बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं एडीजी रमित शर्मा ने पुलिस लाइन स्थित हनुमान मंदिर में पूजा पाठ कर भंडारे का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।।
बरेली से कपिल यादव