एसएसपी के पेशकार की इलाज के दौरान मौत

वाराणसी- एसएसपी वाराणसी के पेशकार जसवंत यादव (57) की बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। जसवंत यादव प्रोन्नति होने के बाद पुलिस लाइन में दरोगा की ट्रेनिंग ले रहे थे। मृतक पेशकार आजमगढ़ के जीयनपुर के निवासी थे। बुधवार की सुबह ड्यूटी पर एसएसपी आफिस पहुंचते ही उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें तत्काल पं0दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत में कोई सुधार नही होने पर उन्हें निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए गए। यहां भी हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बीएचयू के लिए रेफर किया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना होते ही पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
मौत की जानकारी होते ही एसएसपी आनंद कुलकर्णी एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह सहित सभी आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पुलिस लाइन ले आये। जहा मृतक पेशकार को अंतिम सलामी देने के बाद परिजन उनका शव को लेकर गाँव को रवाना हो गए हैं।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *