नवाबगंज, बरेली। खनन माफिया क्षेत्र मे अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे है। बुधवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के चमन नगरिया गांव में हो रहे अवैध खनन की शिकायत एक ग्रामीण ने फोन पर एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर आनन फानन मे पुलिस ने वहां छापेमारी की लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले की खनन माफिया ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके से फरार हो गया। चमन नगरिया गांव के महफूज खान का आरोप है कि उनके गांव का ही एक खनन माफिया गांव मे ही काफी समय से अवैध खनन का कारोबार कर रहा है। वह खेतों से अवैध खनन कर मिट्टी को महंगे दामों में बेचता है। बुधवार को गांव में अवैध खनन होता देख उन्होंने एसएसपी को फोन कर इसकी शिकायत की। जिस पर पुलिस ने आनन फानन मे वहां छापेमारी की लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने से पूर्व ही खनन माफिया ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके से फरार हो गया। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की गयी थी। लेकिन खनन होता नही मिला। कुछ भूमि से खनन किया गया है। जिस पर हल्का लेखपाल से मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।।
बरेली से कपिल यादव