फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। आगामी त्यौहारों पर कानून व शांति व्यवस्था को देखते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने एक नई पहल की शुरूआत करते हुए जनपद के सभी थानों पर गूगल मीट जरिये पीस कमेटी बैठक को सम्बोधित किया। आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूर्णमासी, रविदास जयंती, शबे बारात और होली का त्यौंहार सभी मिलजुलकर मनाएं। असमाजिक तत्वों से सावधान रहें। मेरे व्हाट्सप्प नंबर पर गोपनीय सूचना दें। समस्या का अवश्य समाधान किया जायेगा। वही बहेड़ी कोतवाली मे चेयरमैन पति बॉबी जायसवाल, सीताराम दुबे, पूर्व चेयरमैन पति और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नसीम अहमद के साथ-साथ नगर पालिका के सभासद, ग्राम प्रधान और व्यापारी मौजूद रहे। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नसीम अहमद ने आगामी शबे बारात और होली त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की चिंता जताई। उन्होंने बहेड़ी मे पूर्व में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए प्रशासन से विशेष सतर्कता बरतने की मांग की। फतेहगंज पश्चिमी थाना परिसर मे सोमवार को एलसीडी के माध्यम से एसएसपी को लाइव सुना। इसमे जिले के सभी थानों पर गूगल मीट के जरिये जुड़े 3000 से अधिक व्यक्तियों से आगामी त्यौहारों के सम्बन्ध मे फीडबैक लिया गया। आगामी त्यौहारो माघ पूर्णिमा, रविदास जंयती, शब-ए-बारात, महाशिवरात्रि व मार्च महीने मे होली पर्व के दृष्टिगत निर्देश दिये।।
बरेली से कपिल यादव