बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। लगातार शिकायतों के बाद भी खनन करने वालों पर शिकंजा नही कसा जा रहा था। यही वजह है कि खनन रोकने में नाकाम सतीश कुमार को डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया ने देर रात लाइन हाजिर कर दिया। इस एक्शन के बाद से ही पूरे जिले भर के थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज अलर्ट हो गए है। शनिवार को फिर बिथरी चैनपुर में गोकशी और हाफिजगंज थाना क्षेत्र के भड़सर रोड पर बहगुल नदी के पुल के नीचे गोवंश पशुओं के अवशेष मिले है। जिसके चलते हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए। उन्होंने बार-बार गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा किया। पुलिस ने गड्ढा खोदकर अवशेष को दफनाया। इसके साथ ही बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव चंद्रपुर गांव के पास भी गोवंश की अवशेष मिलने पर पुलिस ने गोवंश को मिट्टी में दबा दिया। इसको लेकर हिंदू संगठन में काफी गुस्सा है। जिसके चलते पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंचे। एसएसपी व डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया बिथरी चैनपुर थाने के इंस्पेक्टर और रिठौरा चौकी इंचार्ज को सस्पेंड (निलंबित) कर दिया। इससे पहले अखिलेश कुमार चौरसिया ने इस्पेक्टर सीबीगंज सतीश कुमार नैन को लाइन हाजिर किया था। उनके खिलाफ काफी समय से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। इसके साथ ही अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली से दबकर महेशपुरा गांव में एक बच्चे की मौत भी हो गई थी। इसी को लेकर कप्तान काफी खफा थे। वही गोवंश के अवशेष मिलने पर एसएसपी ने बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी और रिठौरा चौकी इंचार्ज को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।।
बरेली से कपिल यादव