बरेली। नेग मांगने को लेकर किन्नर और घुमंतू महिलाओं के बीच गुरुवार को टीपीनगर मे विवाद हो गया था। विवाद के दौरान किन्नरों ने सड़क पर कपड़े उतारकर विरोध-प्रदर्शन किया था। पुलिस तक पहुंचने के बाद जैसे-तैसे दोनों पक्षों को शांत कराया गया था। अब शुक्रवार को किन्नर पक्ष के लोग एसएसपी से अनुराग आर्य से मिलने पहुंचे थे लेकिन एसएसपी के न मिलने से वह वापस लौट गए। एसएसपी कार्यालय पहुंची मुस्कान किन्नर ने बताया कि वह लोग बधाई मांगकर अपना जीवन यापन करते है। गुरुवार को कुछ असामाजिक महिलाएं किन्नर बनकर कैंट क्षेत्र की एक कॉलोनी से बधाई लेने पहुंच गई। जिसमें मुन्नी पत्नी मुकेश और सीमा समेत अन्य कई महिलाएं 51 हजार रुपये वसूल लाई। जब मामले की जानकारी किन्नरों को हुई तो वह गुरुवार को टीपी नगर के पास डेरा डालकर रहने वाली घुमंतू महिलाओं के पास पहुंची। किन्नरों ने इस बात का विरोध किया तो महिलाओं ने किन्नरों के साथ मारपीट शुरु कर दी। जिससे गुस्साए किन्नरों ने कपड़े उतारकर रोड पर प्रदर्शन शुरु कर दिया। शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे किन्नर पक्ष के लोगों ने बताया कि टीपी नगर के पास डेरा जमाए बैठी घुमंतू महिलाएं उनके क्षेत्र से पैसे वसूल रही है। जिस वजह से लोग उन्हें पैसे नही दे रहे है। जबकि बधाई के रुपयों पर उनका ही हक है। किन्नरों ने उन महिलाओं पर धमकी देने का आरोप भी लगाया है। गुरुवार को उनके कई साथी मारपीट मे घायल हुए हैं। एसएसपी के न मिलने से किन्नर पक्ष वहां से लौट गया।।
बरेली से कपिल यादव